रायपुर, 12 मई 2021 । विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ रायपुर की पदाधिकारियों ने आज विश्व नर्स दिवस पर नर्स बहनों के साथ मानाने का तय किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या दिनेश शर्मा के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष में “खो-खो पारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र” में जाकर नर्स बहनों को मास्क का वितरण किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। श्रीमती संध्या दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर नर्स बहनों के लिए एक कविता भी सुनाई “जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है , जिसके इरादों में हौसले की मिठास है। और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है, उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ “गुलाब” है। श्रीमती शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर समस्त नर्स बहनों को बधाई एवं शुभका