जोधपुर, 31 मई 2017 । विप्र फाउण्डेशन की कार्यकारिणी के कर्मठ सदस्य श्री हस्तीमल सारस्वत इंटरनेशनल ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण सम्मेलन में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए। दुनियाभर के प्रवासी ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध प्रतिनिधियों के मध्य 4 से 6 जून 2017 तक अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रवासी भारतीय ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आयोजित है। इंटरनेशनल ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष राजेश सारस्वत ने बताया कि न्यूयॉर्क में होने वाले इस सम्मेलन में श्री हस्तीमल सारस्वत भारत के ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन में प्रवासी ब्राह्मणों के लिए राजस्थान में निवेश करने की संभावनाओं को तलाशा जायेगा और ब्राह्मण युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसरों को तलाशा जायेगा। श्री सारस्वत के प्रस्थान के समय जोधपुर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल ब्राह्मण फेडरेशन के संगठन मंत्री आर. के. जोशी, विफा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश सारस्वत, लवजीत पारीक, विफा जिलाध्यक्ष कैलाश सारस्वत, महेंद्र टाइगर, रोहित उपाध्याय, अधिवक्ता सुधीर सारस्वत, राकेश पुरोहित, नरेश सारस्वत, दिनेश शर्मा, रुपेश सारस्वत, गोविंदराम, अरविन्द व्यास सहित अनेक गणमान्य विप्रों ने शुभकामनाएं दी।