विप्र फाउंडेशन जयपुर के फोर्टिस अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में छिड़काव स्थित गायत्री भवन में हृदय रोग संबंधी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फोर्टिस अस्पताल के वरिष्ठ हृदय सर्जन डॉक्टर राकेश चित्तौड़ा ने हृदय रोग से बचने के उपाय बताएं, उन्होंने हृदय रोग से संबंधित विषयों का निवारण किया और कहा कि हृदय रोग अनुवांशिक नहीं होते, बाईपास सर्जरी में स्टेंट लगाने के बाद भी जीवन सामान्य रहता है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि नागौर अरबन कॉ ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जीवनमल भाटी थे, अध्यक्षता राजकुमार व्यास ने की, विशिष्ट अतिथि उमेद सिंह राजपुरोहित, पुष्प लता व्यास एवं लवजीत पारीक विशिष्ट अतिथि रहे, विप्र फाउंडेशन युवा मंच के प्रदेश सचिव प्रदीप पारीक, जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा ,महिला मंच की कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा, शहर अध्यक्ष विजयलक्ष्मी सिखवाल, तरुण लता मिश्रा, इंद्र जोशी, सीमा जोशी, चंचल जोधा और संपत्ति सिखवाल की टीम ने शिविर में व्यवस्था संभाली। अंकित दाधीच, अरुण जोशी, प्रवीण व्यास, विशाल तिवारी, गिरिराज व्यास, सुनील शर्मा, रामदेव शर्मा और गणेश पारीक ने सहयोग किया।