सीकर 2 जनवरी 2023| अनेक पूज्य संतो और गणमान्य जनों ने आज सीकर पहुँचने पर विप्र फाउंडेशन की देशव्यापी परशुराम रथयात्रा का आत्मीय स्वागत और अभिनन्दन किया
इस अवसर पर सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधायक श्री राजेंद्र पारीक, CLC के प्रबंध निदेशक श्री श्रवण चौधरी, नगर परिषद् सीकर के सभापति श्री जीवण खा, श्री रतन जलधारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुभाष महरिया सहित सैकड़ो प्रभु प्रेमी गण उपस्थित रहे