तलवास गुरूकुल अग्निकांड में जान गंवा चुके ब्राह्मण समाज के दो बटुकों सहित एक अन्य घायल को विप्र फाउंडेशन द्वारा संकलित आर्थिक सहायता राशि सौंपी गई। ब्राह्मण समाज द्वारा एकत्रित राशि मे से स्व. रितेश शर्मा व स्व. शिवशंकर शर्मा के परिजनों को 45-45 हजार रुपए व एक अन्य घायल अभिजीत शर्मा निवासी बम्बूली को 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की गई I