अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड पर विप्र फाउंडेशन द्वारा मूर्ति प्रतिष्ठा हेतु कार्य तेजी से अग्रसर है। श्री कौशल शर्मा की देखरेख में विगत तीन महीनों से इस दुर्गम स्थान पर निर्माण टीम दक्षता के साथ जुटी है। मूर्तिकार श्री नरेश कुमावत और इंजीनियरगण ने विगत सप्ताह कार्यस्थल का दौरा किया। पहाड़ी पर पाइलिंग पूर्ण हो चुकी है और अब पेडेस्टल निर्माण का कार्य जारी है। प्रोजेक्ट एडवाइजर डॉ. अटोप लेगो सर ने कार्य प्रगति का चित्र साझा किया, आप भी देखें और गर्व महसूस करें।