आगामी 27 अगस्त 2023 रविवार को आयोजित विराट विप्र महाकुंभ एवं 20 अगस्त 2023 रविवार को विप्र हुंकार रैली की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 16 अगस्त 2023 बुधवार को मंगलेश्वरी गार्डन रंगबाड़ी रोड कोटा पर ब्राम्हण समाज के समस्त वर्गो की बैठक आयोजित की बैठक में सभी वर्गो ने विप्र महाकुंभ एवं रैली को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया एवं महाकुंभ में बाहर से आने वाले अतिथियों को रुकने हेतु छात्रावास एवं विप्र महाकुंभ के लिए सभी तरह की व्यवस्थाओं का संकल्प लिया गया।