सागवाड़ा, 17 सितम्बर 2020 । विप्र फाउंडेशन द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में सर्व समाज के अज्ञात, लापता, भूले बिसरे लोग या जिनका कोरोना के कारण विधि पूर्वक तर्पण नहीं हो पाया था उन सभी के लिए तर्पण कार्यक्रम रखा गया है। आज पितृ अमावस्या के दिन को नारायण पूजा, तर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज सम्पूर्ण भारत में पितृ अमावस्या के दिन सामाजिक समरसता के पुनीत उद्देश्य की पालना में यह कार्यक्रम किया गया। विफा सागवाडा का आयोजन तर्पण, श्राद्ध कर्म, उत्तर कर्म और गीता पाठ का आयोजन नीलकंठ महादेव, वान्दरवेड, सागवाडा में आचार्य भरत भट्ट दिवडा छोटा और विप्र मण्डली गोवरेश्वर क्षेत्र, शिव कोलोंनी सागवाडा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के सभी राष्ट्रीय और जोनल पदाधिकारीगण एवं सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करते हुए दो गज की दुरी, मास्क लगा कर एवं सेनेटाइज का पूरा ख्याल रखा गया।