विफा के उद्देश्यों में मुख्य उद्देश्य “आठवाँ वचन ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है इस उद्देश्य को जन – जन तक पहुँचाने हेतु राष्ट्रीय प्रभारी श्री राजेन्द्र जोशी ने श्रीमती सिम्पल गौतम व्यास को विप्र फ़ाउन्डेशन, जोन-1, श्रीमती मधु शर्मा ,भीलवाड़ा को विप्र फ़ाउन्डेशन ज़ोन- १ए और श्रीमती आरती आचार्य,बीकानेर को विप्र फ़ाउन्डेशन ज़ोन -१बी राजस्थान का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया ।