जोधपुर, विप्र फाउंडेशन के “आठवाँ वचन”बेटी बचाओं अभियान कार्यक्रम को लेकर बैंगलोर से पधारे हुए विफा के पदाधिकारी जगदीश आचार्य एवम् हरिराम सारस्वत, ने जोधपुर जिला अध्यक्ष श्री कैलाश सारस्वत से मुलाकात की, उनसे जो वार्ता हुई उसके अनुसार जोधपुर में “आठवाँ वचन” बेटी बचाओं अभियान की अच्छी सी रूप रेखा के साथ कार्यक्रम तय हो जाएंगे। श्री कैलाश सारस्वत कहा की समाज बंधुओं से चर्चा उपरान्त प्रभारी का नाम राजस्थान जोन-1बी अध्यक्ष श्री ताराचन्द सारस्वत को नाम प्रस्तावित कर देंगे साथ ही जोधपुर में छात्राओं के कालेज विद्यालय व महिलाओं के जितने भी एन जी ओ है उनकी जानकारी भी दे देंगे, जिससे आगे की रूपरेखा बनाने में सहायता मिल सकेगी। महेंद्र उपाध्याय, डॉ रवि शर्मा व प्रमोद जाजड़ा भी साथ थे। पाली, विप्र फाउंडेशन के “आठवाँ वचन” बेटी बचाओं अभियान कार्यक्रम को लेकर बैंगलोर से पधारे हुए विफा के पदाधिकारी जगदीश आचार्य एवम् हरिराम सारस्वत, ने पाली में ब्राह्मण समाज के युवाओं से चर्चा की जगदीश आचार्य ने बताया कि हिन्दू संस्कृति अनुसार विवाह संस्कार के समय हम साथ वचन लेते है अब आठवाँ वचन भी लेना चाहिए और बेटियों पर हो रहें अत्याचार का विरोध करने का संकल्प लेना चाहिए।युवाओं ने पाली में “आठवाँ वचन” बेटी बचाओं अभियान की अच्छी सी रूप रेखा के साथ 15 अगस्त से 26 जनवरी तक पाली जिले के सभी स्कूलों में जाकर 16 साल से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को आठवाँ वचन की जानकारी देने एवम् बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संकल्प दिलाने के कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति हुई।साथ ही पाली में जितनें भी छात्राओं के कालेज विद्यालय एवम् महिलाओं के एन जी ओ है उनकी जानकारी एकत्रित करने पर चर्चा हुई।पाली के शिक्षा से जुड़े हुए परिवार जिनकी स्कुल, छात्रावास एवम् कालेज है उनसे भी मुलाकत हुई उन्होंने ब्राह्मण समाज के विद्यार्थियों को शिक्षा में यथा सम्भव सहयोग देने एवम् फीस में भी छूट देने की बात कहीं।इस चर्चा में सर्व श्री रविन्द्र जोशी, दिनेश जोशी, सुनील जोशी, जितेन्द्र पंचारिया, राजू तिवाड़ी, डॉ रवि शर्मा, महेंद्र उपाध्याय, प्रमोद जाजड़ा सहित कई युवा मौजूद थे। जोधपुर, विप्र फाउंडेशन के “आठवाँ वचन” बेटी बचाओं अभियान कार्यक्रम को लेकर बैंगलोर से पधारे हुए विफा के पदाधिकारी जगदीश आचार्य एवम् हरिराम सारस्वत, ने जोधपुर पार्षद श्रीमती राधा शुक्ला से मुलाकात की और विफा के इस अभियान की जानकारी दी श्रीमती राधा शुक्ला ने “आठवाँ वचन” बेटी बचाओं अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही अपनी तरफ से विप्र फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। मुलाकत के समय महेंद्र उपाध्याय, डॉ रवि शर्मा व प्रमोद जाजड़ा भी उपस्थित थे। जोधपुर, विप्र फाउंडेशन के “आठवाँ वचन” बेटी बचाओं अभियान कार्यक्रम को लेकर बैंगलोर से पधारे हुए विफा के पदाधिकारी जगदीश आचार्य एवम् हरिराम सारस्वत, ने जोधपुर महापौर श्री घनश्याम जी ओझा एवम् वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हस्तीमल सारस्वत से मुलाक़ात करके विफा के इस जनहित कार्यक्रम की जानकारी दी श्री ओझा ने आठवाँ वचन बेटी बचाओं अभियान कार्यक्रम की प्रसन्नता करते हुई यथा सम्भव सहयोग देने की बात कही।विफा के जोधपुर जिला अध्यक्ष कैलाश सारस्वत, महेंद्र उपाध्याय, डॉ रवि शर्मा भी साथ थे।