कोलकाता, 23 नवम्बर 2019। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री महेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने एक दिवसीय कोलकाता प्रवास के दौरान विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा से उनके गिलेण्डर हाउस स्थित ऑफिस में मुलाकात की। इस अवसर पर श्री ओझा ने श्री महेन्द्र कुमार शर्मा को विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली, और विस्तार के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा निकट भविष्य में विफा के अब्रॉड में भी फैलाव की शुभ सुचना दी। श्री शर्मा ने भी विप्र फाउंडेशन के उत्थान की शुभकामना करते हुए विफा के साथ मिलकर उसकी उत्तरोत्तर उन्नति में भागीदारी निभाने की आशा व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि श्री महेन्द्र कुमार शर्मा स्वतंत्रता सैनानी, मेवाड़ के दिग्गज राजनेता, स्मृतिशेष रोशनलाल शर्मा के सुपुत्र है। श्री महेन्द्र कुमार जी अत्यंत गंभीर, सहज, सरल, दूरदर्शी, दृढ़निश्चयी, धैर्यवान, निष्ठावान, गुणवान एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी है और क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों पर पहुँचाने के लिए प्रत्नशील है।