औरंगाबाद,25 मई 2020 । विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित कोरोना महामारी पर विजय पाने हेतु भगवान श्री परशुरामजी जन्मोत्सव पर्व आरोग्य सिद्धि दिवस के रूपमें एक करोड़ महामन्त्र जाप का संकल्प किया था। औरंगाबाद विफा द्वारा सात लाख जाप की संकल्प सिद्धि की है। विफा द्वारा औरंगाबाद शाखा को विशेष सन्मान प्राप्त हुवा है। राजस्थान राज्य के बाद पूरे राज्य शाखा में प्रथम स्थान पर है। यह औरंगाबाद शाखा द्वारा अद्वतीय अभिनंदीय कार्य है। और महाराष्ट्र विप्र जोन 12 के लिए गौरव की बात है। विप्र फाउंडेशन ने देश विदेश में दो करोड़ से ज्यादा महामन्त्र जाप सम्पन्न करके विप्र समाज मे आध्यत्म की चेतना जगाने का महत्वपूर्ण कार्य सफलता हमारे प्रेरणा स्तोत्र आदरणीय संस्थापक श्री सुशील जी के प्रेरणा से हुवा है। औरंगाबाद इकाई के इस एतिहासिक कार्य सिद्धि मे सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारी, विशेष करके श्रीसुरेश जी पारीक (महासचिव) एव श्री संतोष शर्मा (उपसचिव) विफा प्रकल्प प्रभारी,सीए सी एम शर्मा अध्यक्ष विफा औरंगाबाद,श्री जगदीश जोशी ,श्री प्रदीप शर्मा ,श्री राजेन्द्र शर्मा उपाध्यक्ष श्री राजेश बुटोले कार्याध्यक्ष सौ. विजया पंचारिया अध्यक्ष श्री राजस्थानी महिला मंडल, तथा सभी मातृशक्ति का अभिनंदन। साथ ही विप्र फाउंडेशन एक करोड़ व्यक्ति भोजन योजना अंतर्गत (12000) व्यक्ति भोजन तथा श्री राजस्थानी विप्र मंडल एक परिवार एक माह भोजन योजना द्वारा चालीस परिवारोको एक माह का राशन वितरण करनेका महत्वपूर्ण कार्य श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री विजयकुमार गौड़, श्री संतोष शर्मा ने सफलतापूर्वक संपन्न किया है। डॉ सीए सुनील जी शर्मा विफा राष्ट्रीय महासचिव का औरंगाबाद शाखा को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन के लिए उनका भी त्रिवार धन्यवाद। श्री विजयकुमार आसोपा, सतीश उपाध्याय, रामनारायण जोशी, श्रीकृष्ण जोशी एवं सन्तोष तिवारी (मारवाडी युवा मंच) सहकार्य के लिये आभार।