इंटरनेशनल सोसायटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस (विप्र फाउंडेशन द्वारा प्रवर्तित) की ओर से उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को परशुराम साहित्य व मूर्ति भेंट की गई। ISPAC के राष्ट्रीय प्रभारी श्री प्यारेलाल शर्मा ने उपराष्ट्रपति को सोसायटी की गतिविधियों से अवगत कराया। मुकेश काका ने तिरूपति से आरंभ सुख साधन भंडार प्रकल्प के बारे जानकारी दी। उपराष्ट्रपति ने अरुणाचल स्थित परशुराम कुंड पर भगवान परशुराम की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्य की प्रसन्नता व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल में विमलेश शर्मा, सतीश चन्द्र शर्मा व शंकर शर्मा शामिल थे। इस दौरान पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया भी उपस्थित थे।