जयपुर, 10 अप्रैल 2017 ।विप्र फाउण्डेशन के मार्गदर्शक, विफा के उद्देश्यों के प्रबल समर्थक उत्तरप्रदेश के नवनियुक्त माननीय उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आगमन हुआ । जयपुर एयरपोर्ट पर विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों और 200-250 सदस्यों द्वारा उत्साह और गर्मजोशी से उनका भव्य स्वागत किया। माननीय शर्मा जी ने बुधवार को संभाग के चूरू जिले के सालासर कस्बे में विश्वविख्यात सालासर हनुमान जी मंदिर और खाटू श्यामजी के मन्दिर में विशेष पूजा-अर्चना कर उत्तरप्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान विप्र फाऊण्डेशन के अन्तर्राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव श्री श्रीकिशन जोशी, राष्ट्रीय मंत्री श्री पवन पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल पारीक विफा के राजस्थान संयोजक श्री मुकेश दाधीच, सहसंयोजक श्री विनोद अमन सहित अनेक विप्रों व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर डिप्टी सीएम श्री दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत किया। जयपुर वापसी पर श्री दिनेश शर्मा ने राजस्थान के महामहीम राज्यपाल श्री कल्याणसिंह से मुलाकात कर उत्तरप्रदेश के उत्थान के लिये आशीर्वाद लिया। सांय 4 बजे विप्र फाउंडेशन, राजस्थान इकाई द्वारा मालवीय नगर स्थित vcci के अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा के घर श्री दिनेश शर्मा का सम्मान किया गया। श्री सुनील शर्मा ने राजस्थान प्रतीक स्वरुप साफा पहनाया और भगवान गोविंददेवजी की भव्य तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर दौसा विधायक सर शंकर शर्मा विफा के अन्तर्राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्रीकिशन जोशी, राष्ट्रीय मंत्री श्री पवन पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल पारीक, विफा के राजस्थान संयोजक श्री मुकेश दाधीच, सहसंयोजक श्री विनोद अमन, विफा जोन-1 के अध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, महासचिव श्री राजेश कर्नल, जयपुर (शहर) जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, जयपुर (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, जोन-1 योवाप्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री बलदेव व्यास, श्री अशोक कैशोट, श्रीमती ज्योति जोशी, क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी श्री शंकरलाल शर्मा सहित अनेक विप्रगण उपस्थित थे।