उदयपुर, 13 अक्टूबर 2017। आगामी 29 नवम्बर 2017 को प्रायोजित कार्यक्रम “लर्न एंड अर्न” (सीखो और कमाओ) व सम्मान समारोह” के सन्दर्भ में उदयपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों के होनहार शिक्षार्थियों को आमंत्रित किया गया। विप्र फ़ाउण्डेशन द्वारा इण्डियन इंस्टीच्युट आफ ई-कामर्स के सहयोग से संचालित “सीखो और कमाओ” कार्यक्रम से युवा वर्ग को लाभान्वित कराने हेतु कार्यकर्ता ख़ूब मेहनत कर रहे हैं। शिक्षा से रोज़गार की इस शानदार पहल से विप्र समाज के युवा निरन्तर जुड़ रहे हैं। उदयपुर में “लर्न एंड अर्न” की विस्तृत जानकारी श्री कैलाश शर्मा ने दी जबकि विप्र फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने आभार व्यक्त किया।