उदयपुर, 1 अक्टूबर 2019। उदयपुर के संस्था के ऑफिस में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मावली विधायक और विप्र फाउंडेशन के सरंक्षक श्री धर्मनारायण जोशी, विप्र फाउंडेशन जोन-१ए के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री लष्मीकांत जोशी, उदयपुर जिलाध्यक्ष श्री हिम्मतलाल जी नागदा, श्री सत्यनारायण पालीवाल, श्री गोविंद पालीवाल, श्री भूपेश चौबीसा, श्री कैलाश पालीवाल, श्री नरेंद्र पालीवाल, श्री विजय विप्लवी , श्री बसंत ओझा (प्रभारी बाबू मोशाय योजना) उपस्थित हुए। विद्यायक महोदय ने ओर श्री के.के. शर्मा ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और संग़ठन को ओर मजबूत करने की बात कही। श्री ओझा ने बाबु मोशाय योजना के बारे में जानकारी दी इस पर सभी सभी विप्र बंधुओ ने इस योजना की तारीफ की ओर अपने अपने सुझाव दिए।