राउरकेला 21 अगस्त 2016। ओड़िसा के राउरकेला में विप्र फाउन्डेसन जोन-10 की तरफ से रक्षा बन्धन के पुनीत पर्व पर कन्या,गौ एवं संस्कृति संरक्षण संकल्प उत्सव का अभिनव आयोजन किया गया।जिसमे केवल पुत्रियों वाले २१ दम्पतियों को ‘अहोभाग्य सम्मान’ से विभूषित किया गया। उसके बाद परस्पर सम्बन्ध संरक्षण के पवित्र संकल्प के साथ बेटियों से रक्षा सूत्र बंधवाया गया तथा उत्सव से प्राप्त उपहार राशि स्थानीय गौशाला में चारे हेतु दिया गया। इसके साथ ही श्री संतोषजी पारिक एवं श्री राजकुमारजी दाधीच को शिक्षा निधि मैं विशेष योगदान के लिये ‘विशिष्ट सम्मान’ से विभूषित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री रामअवतार शर्मा ने की। इस अवसर पर अनेक गणमान्य विप्र बंधू उपस्थित थे।