सीकर 20 फ़रवरी 2023 विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ एवं RHL कैंसर सेंटर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में होटल पार्क एवेन्यू में कैंसर विषय पर एक सार्थक वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर सेंटर के प्रसिद्ध रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर मनीष चौमाल ने कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता,समय पर जांच, करवाने से ही कैंसर से बचा जा सकता है अब यह लाईलाज बीमारी नहीं है ,जरूरत है तो बस सजग रहने की ।
उन्होंने महिलाओं को स्वयं ही खुद की जांच करने के तरीके समझाते हुए बताया कि कहीं भी कोई गांठ नजर आये , कहीं से रक्त स्त्राव हो, मुंह की त्वचा का रंग बदले, मस्सों का आकार बढ़ने लगे तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। उन्होंने बताया कि कुछ जांचे कैंसर होने के पहले ही कैंसर की संभावनाओं का पता लगा लेती है, अतः हमेशा सजग रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाध्यक्ष डॉक्टर संपत्ति मिश्रा ने आगंतुकों का स्वागत किया व बताया कि ये कार्यकम सर्व समाज की महिलाओं के हित मे विप्र फाउण्डेशन के चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रियंका की देख रेख मेआयोजित किया गया जिसमे हर वर्ग की चिकित्सक, शिक्षाविद, समाजसेवी,घरेलू एवं आंगनवादी केन्द्रो की महिलाओ ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजू लाटा प्रदेश सचिव लक्ष्मी खंडेलवाल कोषाध्यक्ष माया झिक्नाड़िया, सहकोषाध्यक्ष सुशीला खंडेलवाल, सरिता ढाका संरक्षक सुशीला शर्मा कमला शर्मा ,आनंद शर्मा नीलम शर्मा विनीता शर्मा अर्चना शर्मा सुमन मिश्रा रचना आदि उपस्थित रहे।