चूरू, चाकसू, उदयपुर 15 दिसम्बर 2016 । विप्र फाउंडेशन एवं फ्यूचर सोसाइटी की ओर से संचालित कैरियर काउन्सलिंग प्रोजेक्ट “सारथी” के चूरू, चाकसू एवं उदयपुर सेंटर में गुरूवार को काउन्सलिंग के 11वें सत्र का आयोजन किया गया। चूरू के आई.टी.आई. कॉलेज से छात्राएं उदयपुर के मातृका आयुष एकेडमी एवं चाकसू से कई स्कूल कॉलेज से विद्यार्थी इस सत्र में उपस्थित हुए । सारथी के तीनों सेंटर चाकसू, चूरू एवं उदयपुर में एक साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से काउन्सलिंग का आयोजन किया गया, जहाँ मनोवैज्ञानिक एवं प्रसिद्ध काउंसलर डॉ. तृप्ति साखुजा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। लगभग दो घंटे चले सेशन में काउंसलर ने विद्यार्थियों की कैरियर सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। उन्होनें बताया कि कॉम्पिटिशन एग्जाम्स के लिए अखबारों और पत्रिकाओं के माध्यम से करेन्ट अफेयर्स के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होनें इस बात पर ज़ोर दिया कि पढाई के साथ-साथ ही छात्रों को रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, जनरल इंग्लिश और मेंटल एबिलिटी जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जो कि जिंदगी में बहुत से क्षेत्रों में मददगार होती हैं। साथ ही एक छात्र अनिल शर्मा का सवाल था की मुझे अच्छे पैसे कमाने के लिए कोनसा जॉब करना चाहिए जिस पर काउंसलर ने बताया की अगर आप अच्छे पैसे कमाना चाहते हो तो आप को अच्छी तरह से पढ़ना होगा और आप एम. बीए की तैयारी कर सकते हो इसमे आप को बहुत पैसे मिल सकते है। डॉ. तृप्ति ने बताया कि हर राज्य महिलाओं के विकास के लिए कई तरह की योजनाएं बनाता हैं, जिनका लाभ उठाया जाना चाहिए।इस सेशन के माध्यम से तीनो सेंटर पर उपस्थित विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कुछ विद्यार्थियों ने बैंकिंग व अन्य कम्पटीशन एक्साम्स के बारे में जानना चाहा, जबकि कुछ विद्यार्थियों ने आई.टी.आई. में कैरियर को लेकर सवाल पूछे। ज्ञात रहे कि सारथी प्रत्येक महीने 4 से 5 बार काउंसलिंग के निशुल्क सेशंस आयोजित करता है। सेशन के दौरान विद्यार्थियों और काउंसलर के बीच टीचर-स्टूडेंट का बेहतरीन रिश्ता जुड़ चुका था। सेशन में उपस्थित सभी विद्यार्थी संतुष्ट थे। उनका कहना था कि बड़े काउंसलर्स की सुविधा मिलना उनके लिए बहुत उपयोगी है।