चूरू, चाकसू, उदयपुर, 29 नवम्बर 2016 । “दि फ्यूचर सोसाइटी” एवं “विप्र फाउण्डेशन” के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 29 नवम्बर 2016 को युवाओं को समर्पित कैरियर काउन्सिलिंग संबंधी पायलट प्रोजेक्ट “सारथी” का कॉउन्सिलिंग में पधारी गोल्डमेडलिस्ट, मानव विकास प्रबंधन में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित, प्रख्यात मार्गदर्शन-विशेषज्ञ, निदेशक और सह-संस्थापक, काउन्सलर डॉ. अनुभूति सहगल ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया जिसमें श्रीमती केसर देवी सोती उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर से विद्यार्थी उपस्थित हुए। डॉ. अनुभूति सहगल ने तीनों सेंटरों के (चूरू, चाकसू, और उदयपुर) के छात्रों को उन्होनें इस बात पर ज़ोर दिया कि पढाई के साथ साथ ही छात्रों को रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, जनरल इंग्लिश और मेंटल एबिलिटी जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जो कि जिंदगी में बहुत से क्षेत्रों में मददगार होती है। दो घंटे चले इस सेशन में डॉ. सहगल ने बताया कि कॉम्पिटिशन एग्जाम्स के लिए अखबारों और पत्रिकाओं के माध्यम से करंट अफेयर्स के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक रहना चाहिए। कुछ विद्यार्थियों ने बैंकिंग व अन्य कम्पटीशन एक्साम्स के बारे में जानना चाहा, जबकि कुछ विद्यार्थियों ने सीए, सीएस, कंप्यूटर साइंस में कैरियर को लेकर सवाल पूछे। फ्यूचर सोसाइटी एवं विप्र फाउंडेशन डायरेक्ट काउन्सलिंग और विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समय समय पर विद्यार्थियों को काउन्सलिंग सेवाएं प्रदान करवा रहे हैं. विद्यार्थियों की ओर से भी सारथी को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, क्योंकि उन्हें अपने शहर में ही एक्सपर्ट काउंसलर्स से मार्गदर्शन की निशुल्क सुविधा प्राप्त हो रही है। दोपहर 12 बजे से लगभग 2 घंटे चले सेशन में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया और को कैरियर सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की । सूर्य प्रतिष्ठान भवन, 22, जयराम कॉलोनी, ठोकर चौराहा, उदयपुर, धर्म स्तूप के पास गोज्ञान भवन, चूरू और पुरानी टोंक रोड, चाकसू के तीनों केंद्रों से लगभग पच्चास विद्यार्थियों ने काउन्सलिंग का लाभ उठाया और सभी के चेहरों पर संतोष का भाव था।