चूरू, चाकसू, उदयपुर, 5 दिसम्बर 2016 । दी फ्यूचर सोसाइटी व विप्र फाउंडेशन के सारथी करियर काउन्सलिंग सेंटर पर 5-12-2016 सोमवार को काउन्सलिंग का आयोजन किया गया। जिसमे आकाशदीप पब्लिक स्कूल से विद्यार्थी उपस्थित हुए। दिल्ली से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से. श्री प्रांजल पैनुली जो की मर्चेंट नेवी में कैप्टेन एवं पायलट हैं के द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया । लगभग 2 घंटे चले सेशन में विद्यार्थियों ने करियर सम्बन्धी विभिन्न सवाल पूछे जिसमे एक विद्यार्थी महेंद्र कुमार गुर्जर का सवाल था कि में बारवी आर्ट्स का छात्र हु और में जानना चाहता हू की फ़ाइनल एग्जाम की तेयारी किस प्रकार से करे। जिस पर काउंसलर ने बताया कि आप को अपनी विषय के अनुसार पढाई करनी चाहिये । हर विषय को अधिक से अधिक समय दे और जितना आप ने पढ़ा उसका हर सात दिन में दोबारा रिवीजन करना चाहिये। एक विद्यार्थी विकास वर्मा ने पूछा कि में हार्डवेयर नेटमार्केटिंग का कोर्स करना चाहता हूँ तो मुझे इसके लिए क्या करना चाहिये ? जिस पर. श्री प्रांजल पैनुली जी का कहना था कि यह दो साल का कोर्स होता हे जो आप किसी भी संस्था से सीख सकते हो इस के बाद इसमे बहुत अधिक रोजगार के अवसर होते है या इसमे आप खुद का बिजनेस भी कर सकते हो और इसमे में आप को बता दू के हार्डवेयर एक बहुत हार्ड कोर्स है इससे बढिया आप थोडा सरल सॉफ्टवेर सीख सकते है। एक विद्यार्थी मुकुल माहवार ने पूछा कि में बैंकिंग की तेयारी करना चाहता हूँ जिस पर श्री प्रांजल पैनुली जी का कहना था कि आप बीकॉम के स्टूडेंट हो तो यह आप के लिए बहुत अच्छा है आजकल बैंक में बहुत अधिक नौकरिया आ रही है आप उसके लिए फोर्म लगा सकते हो एवं साथ ही साथ जनरल नोलेज और न्यूज़ पेपर भी पढें, इससे तैयारी अच्छी होती रहेगी । इस प्रकार कई बच्चों ने अपने अपने प्रश्न किये एवं सभी का काउंसलर ने अच्छी तरह से एवं विषयों का माध्यम बताते हुए जवाब दिया । इस सेशन के माध्यम से तीनो सेंटर पर उपस्थित विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कुछ विद्यार्थियों ने बैंकिंग व अन्य एग्जाम्स के बारे में जानना चाहा, जबकि कुछ विद्यार्थियों ने सीए, सीएस, कंप्यूटर साइंस में कैरियर को लेकर सवाल पूछे। इस काउन्सलिंग कुछ पेरेंट्स ने भी भाग लिया एवं काउंसलर से बात की और अपने बच्चों के कैरियर के बारे में पूछा और उन्होंने ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए काउंसलर को धन्यवाद किया। काउंसलर ने भी विद्यार्थियों की प्रशंसा की और कहा सवाल पूछने का स्तर बहुत अच्छा था । साथ ही काउंसलर ने सारथी को ग्रामीण परिवेश और चाकसू जैसे छोटे शहर के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर बताया । उन्होनें कहा चाकसू के युवाओं के लिए सारथी एक समर्पित मार्गदर्शक का कार्य कर रहा है। सेशन के दौरान विद्यार्थियों और काउंसलर के बीच टीचर-स्टूडेंट का बेहतरीन रिश्ता जुड़ चुका था। सेशन में उपस्थित सभी विद्यार्थी संतुष्ट थे। उनका कहना था कि चाकसू में ही बड़े काउंसलर्स की सुविधा मिलना उनके लिए बहुत उपयोगी है। चाकसू के साथ ही सारथी के अन्य दो सेंटर चूरू व उदयपुर भी जुड़े थे।