सारथी, 10 जुलाई 2017 । दी फ्यूचर सोसाइटी व विप्र फाउंडेशन के सारथी करियर काउन्सलिंग सेंटर अप्रैल, मई, जून, 2017 क्वार्टर में काउन्सलिंग के 11 सेशन आयोजित किये गये । चूरू,चाकसू और उदयपुर में चल रहे कैरियर काउन्सलिंग सेंटरों पर प्रत्येक सेशन में 2-2 घंटे काउन्सलिंग की गयी। प्रत्येक सेशन में मंजे हुए कॉउंसलरों श्री कुमार नचिकेता (MBA), श्री नारायणसिंह राव (लेखक, कवि, सामाजिक कार्यकर्त्ता, इरिस के CEO), श्री प्रशांत गोयल (स्किल ट्रेनर), श्री पंकजकुमार गर्ग (दिल्ली यूनिवर्सिटी के गणित के प्रोफेसर) श्री पंकजकुमार जैन (कैरियर प्लस सर्विस के निर्देशक), श्री संदीप कुमार (रिक्रूटमेंट मैनेजर), पूजा शेखर (अधिवक्ता, करियर कॉउंसलर), श्री गौरव सचदेवा (करियर कॉउंसलर), श्री अमित बंसल (करियर कॉउंसलर) ने दिल्ली से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया । इन सेशनों में विद्यार्थियों ने करियर सम्बन्धी विभिन्न सवाल पूछे और कॉउंसलरों ने अच्छी तरह से एवं विषयों का माध्यम बताते हुए जवाब दिया । इन सेशनों के माध्यम से तीनो सेंटर पर उपस्थित 101 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कुछ विद्यार्थियों ने बैंकिंग व अन्य एग्जाम्स के बारे में जानना चाहा, जबकि कुछ विद्यार्थियों ने सीए, सीएस, कंप्यूटर साइंस में कैरियर को लेकर सवाल पूछे। इन काउन्सलिंग सेंटरों पर कुछ पेरेंट्स ने भी भाग लिया एवं काउंसलर से बात की और अपने बच्चों के कैरियर के बारे में पूछा और उन्होंने ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए काउंसलर को धन्यवाद किया। काउंसलर ने भी विद्यार्थियों की प्रशंसा की और कहा सवाल पूछने का स्तर बहुत अच्छा था । साथ ही काउंसलर ने सारथी को ग्रामीण परिवेश और चूरू,चाकसू और उदयपुर जैसे छोटे शहर के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर बताया । सेशन में उपस्थित सभी विद्यार्थी संतुष्ट थे। उनका कहना था कि चूरू,चाकसू और उदयपुर में ही बड़े काउंसलर्स की सुविधा मिलना उनके लिए बहुत उपयोगी है।