कोलकाता, 26 जनवरी 2021 । बात होगी तभी ही बात बनेगी। इस सोच के साथ स्वजनों से परिचय करने-कराने के उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल ईकाई ने परिचय पड़ोसी से नामक कार्यक्रम की श्रृंखला आरंभ की है। गणतंत्र दिवस पर उत्तर कोलकाता चैप्टर के अंतर्गत काँकुड़गाछी क्षेत्र में निवासरत विप्रजनों की एक सार्थक बैठक आयोजित हुई। शहर के प्रतिष्ठित दि रमा पैलेस में संपन्न बैठक में लगभग चालीस परिवारों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष श्री रामगोपाल चोटिया की अध्यक्षता व महामंत्री श्री गणेश डोकवाल के संयोजन में आयोजित बैठक में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारिवृन्द सर्वश्री सुशील ओझा, भरतराम तिवाड़ी व कुलदीप राजपुरोहित ने उपस्थित रहकर सम्बोधन दिया। लोगों ने कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए इसे अत्यन्त उपयोगी बताया। विख्यात विद्वान पण्डित श्री गोपाल शास्त्री जी ने कहा कि ब्राह्मण होने के नाते हमारा उत्तरदायित्व सर्वसमाज, राष्ट्रमंगल के प्रति भी है। ऐसे आयोजन हमें जड़ों से जोड़कर मानव सेवा को प्रेरित करेंगे। वरिष्ठ वैद्य सूर्यप्रकाश जी शर्मा ने सभी को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए विप्र फाउंडेशन से जुड़ने का अनुरोध किया। राजस्थान ब्राह्मण संघ के कोषाध्यक्ष श्री पवन ओझा ने कहा कि काँकुड़गाछी क्षेत्र में आप को किसी भी प्रकार की पुलिस, प्रशासन, सरकार की मदद की जरूरत हो तो मैं प्रयास कर सकता हूँ। शीघ्र ही अगली बैठक आयोजित करने की घोषणा व स्वल्पाहार के साथ बैठक समापन की घोषणा हुई।