कोलकाता, 12 नवम्बर 2016 । आज की दौड़भाग भरी आर्थिक जिंदगी मे कोई व्यक्ति अकेला कुछ नहीं कर सकता लेकिन सामाजिक एकता के माध्यम से हम न केवल अपने आपको आर्थिक मजबूत कर सकते है वरन समाज को भी मजबूत कर सकते है।उक्त बातें रखी विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोती ने रखी।व्यावसायिक एकता के पवित्र उदेश्य हेतु विप्र फाउंडेशन ने आगामी 18 दिसम्बर को जयपुर मे होने वाले *सर्व उत्कर्ष* नाम से होने समाज के उद्योगपतियों एवं प्रोफेशनल्स के विप्र व्यावसायिक सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है,उसी आयोजन की सफलता हेतु एक आह्वान सभा का आयोजन बंगाल नेशनल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मे समाजजनो की एक सभा का आयोजन किया गया था । सभा के आरम्भ मे विप्र फाउंडेशन जोन 7 के पर्यवेक्षक पवन पारीक ने बंगाल के विप्र फाउंडेशन मे योगदान का जिक्र करते हुए संस्था के सामाजिक योगदान का उल्लेख किया। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव भरत राम तिवारी ने संस्था के पवित्र उद्देश्य के बारे मे विस्तार से बताया और कहा कि सामाजिक एकता ही समाज को आर्थिक मजबूत कर सकती है । विप्र फाउंडेशन जोन 7 के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल ने समाज के युवा वर्ग से जूनून के साथ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होने का आह्वान किया।संस्था के प्रवक्ता सज्जन शर्मा ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस आयोजन मे शामिल होने का आह्वान किया । इसके पूर्व आयोजन के संयोजक सुधीर व्यास ने जयपुर मे होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा उपस्थित समाजजनो के सामने रखी । सभा के अंत मे धन्यवाद जोन 7 के सचिव दिलीप सिखवाल ने दिया । सफल सञ्चालन पंकज शर्मा ने किया।