कोलकाता ६ मार्च २०१६
विप्र चैम्पियन्स लीग का शुभारम्भ साल्टलेक स्थित जी॰ डी॰ ग्राउंड में समाज के युवा वर्ग की बड़ी उपस्थिति के बीच हुआ । विप्र फाउंडेशन ज़ोन-७ द्वारा आयोजित इस लीग में ब्राह्मण समाज के लोग उत्साहपूर्वक अपनी-अपनी टीमों को लेकर खेल रहे हैं ।
नॉक आउट आधार पर होनेवाले इस आयोजन में पुष्करणा, दाधीच, गौड़, गुर्जरगौड़, खण्डेलवाल, पारीक और सारस्वत टीमें भाग ले रही है । युवा वर्ग ने राष्ट्र गान के साथ उत्साहपूर्वक लीग का शुभारम्भ किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती ने बैटिंग कर लीग का विधिवत उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक श्री सुशील ओझा ने कहा कि खेल के माध्यम से समाज के युवाओं को जोड़ने की यह एक अच्छी पहल है । उहोंने इस आयोजन के लिए युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । आज के इस उद्घाटन मैच में रॉयल दाधीच ने खाण्डल टाइगर्स को ९ रनों से हराया ।
उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक स्वयंप्रकाश पुरोहित ने दी । इस अवसर पर ज़ोन-७ के महासचिव सज्जन शर्मा, गंगाप्रसाद व्यास, अमित शर्मा, राजकुमार व्यास, आशु महाराज, महेंद्र पुरोहित, पवन बुवनिया, मनोज काकड़ा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई ।