उदयपुर, 19 नवम्बर 2018। विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रायोजित क्रिकेट टूर्नामेंट वीपीएल का आगाज करते हुए सोमवार को ट्रॉफी का अनावरण उदयपुर के कृष्णा वाटिका में किया गया। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री भारत जोशी ने बताया कि इस प्रायोजित वीपीएल में उदयपुर जोन की २४ टीमें भाग ले रही है। आरसीए ग्राउंड में होने वाले इस आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हर रोज ५ टीमों का प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन खेल प्रकोष्ठ के सह संयोजक प्रशांत पारीक मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे जबकि विशिष्ठ अतिथि मांगीलाल जोशी थे। विशेष आमंत्रित अतिथि जोन-1A के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा, पूर्व मंत्री श्रीमती गिरिजा व्यास, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश भट्ट, विफा खेल प्रकोष्ठ के जयपुर जिला संयोजक श्री अजय पारीक, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री श्री नरेंद्र पालीवाल सहित विप्र फाउंडेशन के अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जोन-1A के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा और पूर्व मंत्री श्रीमती गिरिजा व्यास ने ट्रॉफी का अनावरण कर क्रिकेट टूर्नामेंट वीपीएल शुरूआत की।