सिरोही, 13 मई 2017। सिरोही स्थित एक होटल प्रांगण में राजपुरोहित समाज व खेतेश्वर सेवा संसथान के तत्वावधान में प्रतिभावान विद्यार्थी और समाज-रत्न सम्मान समारोह का आयोजन कियागया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय व अभिब्यक्ति विभाग के मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेतेश्वर सेवा संसथान व राजपुरोहित समाज ने जिस सेवा के संकल्प को ले कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है, उनकी जितनी प्रशंसा की जाये, कम है। एक छोटे से प्रयास से इस संसथान की शुरुआत की थी जो वर्तमान में एक वटवृक्ष के रूप में हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि एकमात्र ब्राह्मण ही ऐसा समाज है जो सभी वर्गों का भला चाहता है। इस कार्यक्रम के लिए कोलकाता से पधारे विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशिल ओझा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को संगठित और एकत्रित होकर समाज का उत्थान करना चाहिए। श्री ओझा ने कहा कि समाज में आने वाली हर बुराइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। स्वामी स्वरूपानंद गिरी ने विद्यार्थियों को सांस्कारिक बनाने की बात कही। समाजसेवी प्रताप राजपुरोहित ने समाज के प्रति सेवा की भावना से कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर सभापति ताराराम, इन्द्रसिंह, अधिवक्ता अशोक राजपुरोहित ने भी अपने विचार रखे। सिरोही के जिलाध्यक्ष नारायण राजपुरोहित ने बताया कि राजपुरोहित समाज व खेतेश्वर सेवा संसथान द्वारा इस तरह का आयोजन हर साल रखा जाता है। इस कार्यक्रम में 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिनमे स्कूल-पढाई, कॉलेज में, खेल में प्रतिभावान और उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थी और समाजसेवी शामिल थे। इससे पहले अतिथियों को पगड़ी व माला पहना कर स्वागत किया गया। सामाजिक न्याय व अभिब्यक्ति विभाग के मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी को सिरोही की तलवार भैंट की गयी। आयोजन को सफल बनाने में नटवर राजपुरोहित, अजय राजपुरोहित, मनीष राजपुरोहित, रमेशचंद्र, कन्हैयालाल, लक्षमणराज, मनोजराज, विक्रम, दिनेश, सुरेश, गणेश, दिलीप, किशोर, अरविन्द, धर्मेंद्र, मुकेश, दिलीप, सुरेश, तुलसीराम, धनराज, मोहनभाई देशप्रेमी, ललित, गोपाल, भगवतराज, प्रवीण ने विशेष प्रयास किया। कार्यक्रम में बड़घन के अध्यक्ष किरण राजपुरोहित, समाजसेवी मैदाराम राजपुरोहित, हंसराज राजपुरोहित, दलपत राजपुरोहित, पिण्डवाड़ा उप-प्रधान विनोद दबे सहित अनेक विभूतियाँ उपस्थित थी।