सूरत, 15 दिसम्बर 2017। परवत पाटिया स्थित विप्र फाउण्डेशन के निजी भवन ‘विप्र गौरव” में सूरत वासी सभी ब्राह्मणों का एक सम्मेलन किया गया। इस सम्मेलन में ब्राह्मणों के सभी वर्गों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। इस अवसर पर विप्र फाऊन्डेशन के राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील औझा, राष्ट्रीय सचिव श्री भरतराम तिवाडी, राष्ट्रीय संयोजक श्री श्रीकिशन जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री घर्मनारायण जोशी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में श्री सुशील ओझा ने कहा कि संगठित समाज ही शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ कर कार्य कर सकता है। देशभर में विप्र समाज संगठन के भाव को मह्त्व देते हुए इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। श्री धर्मनारायण जोशी ने कहा कि व्यक्तिगत और राजनैतिक स्वार्थों से उपर उठ कर समाज के विकास और राष्ट्रोत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। श्री श्रीकिशन जोशी ने संगठन के प्रति आस्था और समर्पणभाव को मह्त्व देने की बात कही। श्री भारतराम तिवाड़ी ने भी अपने विचार रखे। इस सम्मेलन में सुदूर अंचलों से बड़ी संख्या में समाजजन पहुँचे। समाजोत्थान की गहन परिचर्चा की गयी और पुरे ब्रह्म समाज को एकसाथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी धर्मनारायण जोशी ने की नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें श्री घनश्याम शर्मा को पुनः जिलाध्यक्ष एवं मिठालाल पालीवाल को जिला महासचिव का दायित्व दिया गया। श्री घनश्याम शर्मा ने कहा कि जल्द ही पूर्ण जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जायेगी।