गुरुग्राम, 30 मार्च 2020। विप्र फाउंडेशन परिवार को गरीबो व जरूरतमंदों के सदैव ही चिंतित रहता है और हर समय धरातल पर उतर कर असहाय मनुष्य मात्र का मान-सम्मान बचाते हुए हर तरह की सहायता करने के लिए तत्पर रहता है। विप्र फाउंडेशन, गुरुग्राम इकाई के कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से 100 जरूरमंद परिवारों को बिना किसी दिखावे के राशन पहुँचाने का बीड़ा उठाया है उसी कड़ी में आज वरिष्ठ पत्रकार ,विफ़ा हरियाणा प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ता व प्रदेश कोर्डिनेटर श्री राजेश शर्मा ने आज अपनी गाड़ी में राशन ले जाकर कुछ ज़रूरतमंद भाइयों को राशन डिस्ट्रिब्यूट किया। राशन प्राप्तकर्ता की मजबूरी है कि वो राशन ले रहे है इसी उद्देश्य के साथ ये निर्णय लिया गया कि अब से राशन वितरण की किसी भी तरह की कोई फ़ोटो नहीं लिया जाएगा। टीम विफा द्वारा जरुरतमन्दों को राशन उपलब्ध कराने का प्रयाश निरन्तर जारी है।