गुरुग्राम (गुड़गांव), 15 अगस्त 2016। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व DGP श्री श्रीनिवास वशिष्ठ को हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के हालात सुधारने का जिम्मा सौंपा है। श्री वशिष्ठ के लिए सरकार ने “मुख्य सुशासन समन्यवक” (Chief Governance Co-Ordinator) नये पद का सृजन किया है। ब्रम्हणत्व की मिशाल पेश करते हुए श्री वशिष्ठ ने दो कदम आगे बढ़कर बिना वेतन सेवाएं देने का निर्णय लेते हुए मात्र एक रूपया मासिक मानदेय पर कार्य करेंगे। श्री वशिष्ठ गुरुग्राम जिले के विभिन्न विभागों के साथ तालमेल रखते हुए जमीन से जुड़े विवाद भी देखेंगे। गुरुग्राम को आईटी सेक्टर का गढ़ माना जाता है और बरसात के समय प्राय जाम लगा रहता है इसलिए हरियाणा की खोई शाख फिर से वापिस दिलाने की कड़ी चुनौती का सामना श्री वशिष्ठ को करना पड़ सकता है। श्री वशिष्ठ ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया है। विप्र फाउंडेशन की ऒर से सफलता की शुभकामनाएं।