गुरु ग्राम, 30 अप्रेल 2017। विप्र फाउण्डेशन की गुरु ग्राम ईकाई व आदर्श ब्राह्मण सभा, गुरु ग्राम द्वारा भगवान परशुराम वाटिका, शक्तिनगर, बसई रोड, गुरु ग्राम में “भगवान परशुराम जन्मोत्सव “व “सामाजिक समरसता” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। श्री कुलदीप वशिष्ठ ने बताया कि इस समारोह में काफी संख्या में केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, चेयरमैन व अन्य ससथाओ की गणमान्य विभूतियों ने हिस्सा लिया। विप्र समाज के गौरव श्री महावीर गुडडू व उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुति एवं यूसुफ भारद्वाज व अरुण जैमिनी व अन्य हास्य रस के कवियों की टीम दवारा उपस्थित जनमानस का मनमोहक मनोरंजन किया। समारोह में मुख्य आकर्षण ब्राह्मण शिरोमणि सिने-जगत के प्रसिद्ध अभिनेता श्री यशपाल शर्मा भी मुंबई से पधारे। उनके शामिल होने से इस समारोह में चार चांद लग गए। ब्राह्मणों में कभी भी जातीय संकीर्णता नहीं रही, इसी लिए इस अवसर पर “सामाजिक समरसता” का आयोजन कर सभी जातियों को समान आदर दिया गया। और अन्य समाजों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया। श्री जी॰एल शर्मा ने कहा कि ये भगवान परशुराम जी के आदर्शो को जन-जन तक पहुँचाने व अपने इष्ट देव के चरणो मैं अपनी श्रद्धा की अभिव्यक्ति करने का पावन अवसर है। “विप्र फ़ाउंडेशन “के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप वशिष्ठ ने कहा की *भगवान परशुराम हमें आशीर्वाद की रश्मियों से पल्ल्वित करें और सन्मार्ग पर चलने का सामर्थ्य प्रदान करे ताकि राष्ट्र निर्माण के पावन उद्देश्य में हम भी समिधा स्वरूप समर्पित हो सकें। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के पितामह श्री योगेश कौशिक, श्री नरोत्तम वत्स, भगीरथ शर्मा, बी॰एम कौशिक ने ने भी अपने वक्तव्य दिये। इस बैठक मैं आदर्श ब्राह्मण सभा के राजकिशन कौशिक, रामनिवास वत्स, आर.पी कौशिक, बी.भारद्वाज, अनिल अत्रि, बी.पी गौड़, अशोक शर्मा (बुचौली), अंकित शर्मा, प्रियवृत भारद्वाज, गिरीराज शर्मा, अमित शर्मा, दीपक शर्मा सहित अनेक विप्रगण उपस्थित थे। इससे पूर्व इस कार्यक्रम के आयोजन के सन्दर्भ में 22-04-2017 को जिमखाना क्लब, सेक्टर-४ में सभी पत्रकार बंधुओं की एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स बुलाई गयी। प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में विप्र फाउण्डेशन व आदर्श ब्राह्मण सभा के सभी पदाधिकारीयो ने शिरकत की। इस अवसर पर हरियाणा डेयरी डेवलप्मेंट बोर्ड के चेयरमेन श्री जी॰एल शर्मा, आदर्श ब्राह्मण सभा के संरक्षक श्री योगेश कौशिक, अध्यक्ष श्री भागीरथ भारद्वाज, श्री आर . पी कौशिक, व विप्र फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री कुलदीप वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित थे।