कोलकाता, १३ मार्च २०१६,
गुर्जरगौड़ रॉयल्स द्वारा विप्र चैम्पियन्स लीग के मैच में पुष्करणा बॉल ब्लास्टर्स से विजयश्री प्राप्त होने पर बंगीय गुर्जरगौड़ समाज के अध्यक्ष श्री आशु महाराज द्वारा प्रोत्साहन भोज का आयोजन किया गया। सप्तऋषि भवन में सम्पन्न समारोह में सभी टीम के प्रतिनिधि, राजस्थान ब्राह्मण संघ के सचिव श्री बिष्णु शर्मा, विफा के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुशील ओझा, क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक श्री स्वयंप्रकाश पुरोहित, जोन- ७ के महासचिव श्री सज्जन शर्मा, श्री संजय पारीक, श्री नरेंद्र जोशी, श्री महेंद्र सुबकेवाल, श्री महेंद्र पुरोहित, श्री गोविन्द शर्मा,श्री गोपाल राम शर्मा,श्री दिलीप सिखवाल सहित अन्य कई प्रमुखजन उपस्थित थे। विफा के राष्ट्रीय सचिव श्री भरतराम तिवाड़ी ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि श्री राजकुमार उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। समाज के अध्यक्ष श्री आशु महाराज का इस टीम को तैयार करने में क्रिकेटर न होते हुवे भी खिलाडी सी भूमिका निभाने के लिए सभी वक्ताओं ने सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस मौके के मुख्य आकर्षण गुर्जरगौड़ रॉयल्स की टीम के सभी खिलाड़ियों को पुष्पहार पहनाकर उन्हें आशीर्वाद एवं शुभेक्षाएं प्रदान की गयी। टीम के कप्तान श्री महावीर पंचारिया ,मेंन ऑफ़ थे मैच मास्टर गणपत उपाध्याय एव सुजल जोशी सहित पूरी टीम के युवाओं में जोश देखने लायक था।