गुवाहाटी 20 जुलाई 2017 । गुवाहाटी के होनहार युवक प्रिय नकुल शर्मा ने एक ऐसी कार डेवलप की है जो ज़मीन और पानी दोनों पर चल सकती है। इस कार का माईलेज ४५ किलोमीटर प्रति लीटर है। नकुल ने मोबाईल फ़ोन एप से किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गेजेट को संचालित करने कि एडवांस तकनीक यानी स्मार्ट स्विच जैसे कुछ नवीन प्रयोग भी किए है। इसने बिना इधन खपत का बाइक, स्पार्क भी बनाया है। ऐसे दुर्लभ प्रतिभाशाली युवक नकुल को योग्यता के आधार पर विश्वविख्यात विनीस गेडिमिनस तकनीकी विश्वविद्यालय, लिथुआनिया, यूरोप में दाख़िला मिला है। नकुल शर्मा का हज़ारों आवेदन में सलेक्शन होना विप्र समाज के लिए गौरव का विषय है। विगत दिनों विप्र फ़ाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक के गुवाहाटी प्रवास के दौरान वहाँ के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताबन्धु श्री अनिल रिणवा, श्री गौतम शर्मा श्री चंदन पारीक सीए, श्री दीपक शर्मा, श्री सुभाष पारीक आदि ने उनसे मुलाक़ात कर संस्था की ओर से युवक को मदद करने की अनुशंसा की गयी। श्री पवन जी के सुझाव पर नकुल ने वैद्य पंडित रामनारायण शर्मा विप्र उच्च शिक्षा सहयोग योजना में आवेदन किया। संस्था द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदनकर्ता को एक लाख की राशि स्वीकृत की गयी। कल गुवाहाटी में प्रिय नकुल शर्मा को श्री अनिल रिणवा, श्री दीपक शर्मा, श्री चंदन पारीक, श्री गौतम शर्मा, श्री मनोज पारीक और श्री सुभाष पारीक की उपस्तिथि में विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा शुभेक्षाओं सहित चेक दिया गया। उसी समय श्री अनिल रेणवा जी ने भी ११ हज़ार की राशि देकर प्रसन्नता व्यक्त की। विप्र फ़ाउण्डेशन ऐसे दुर्लभ प्रतिभावान छात्रों के प्रति पूरी तरह से समर्पित भाव से कार्य कर रहा है।