नासिक, 17 नवंबर 2019। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा का नासिक में हेल्प इंडिया ऑनलाइन फाउंडेशन की ओर से राजस्थान के लोक नृत्य घूमर के विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम में सम्मान किया गया। बॉलीवुड कलाकार आर्यन महेश्वरी व डॉ. जगदीश पारीक ने उन्हें सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर मंच पर महाराष्ट्र की अनेक राजनीतिक व प्रशासनिक शख्सियतें मौजूद थी। श्री ओझा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया। मिस इंडिया इंटरनेशनल 2019 अनन्या शिंदे के नेतृत्व में 5000 से अधिक सर्व समाज की 20 से 60 वर्ष तक की महिलाओं ने सामूहिक रूप से तपोवन स्थित नंदन पैलेस के समीप विशाल ग्राउंड में संगीतमय घूमर की प्रस्तुति दी। श्री ओझा ने कहा कि घूमर नृत्य ही नहीं आराधना है। राजस्थान का यह पारंपरिक लोक नृत्य राजस्थान की बालिकाओं व महिलाओं की पवित्रता एवं संस्कारों को प्रेरित करता है श्री ओझा ने कहा कि हेल्पलाइन फाउंडेशन ने का जो बीड़ा उठाया है वह प्रशंसनीय है। स्वागत वक्तव्य हेल्प इंडिया के डॉ. जगदीश पारीक ने किया। इस अवसर पर अमेरिका के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के राजीव श्रीवास्तव व उस्मान खान सहित टीम ने इस आयोजन में विश्व रिकार्ड का प्रमाण पत्र हेल्प इंडिया ऑनलाइन फाउंडेशन को प्रदान किया।