चाकसू, 26 अक्टूबर 2017। गुरुवार को चाकसू स्थित कस्तूरी देवी महाविद्यालय में विप्र फाउण्डेशन युवा मंच, राजस्थान की ओर से “लर्न एण्ड अर्न” (सीखो और कमाओ) योजना की भव्य शुरुआत की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र । जयपुर (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा ने की वहीँ मुख्य अतिथि विप्र फाउण्डेशन युवा मंच प्रदेशाध्यक्ष श्री बलदेव व्यास थे। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि लर्न एण्ड अर्न योजना के प्रभारी श्री राजबिहारी शर्मा, युवा मंच आई टी प्रभारी श्री मनीष दीक्षित, निदेशक कस्तूरी देवी कॉलेज श्री शिवकुमार शर्मा थे। युवा मंच प्रदेशाध्यक्ष बलदेव व्यास ने बताया कि समस्त छात्र और छात्राओ सहित सम्पूर्ण बेरोजगार युवाओ के लिए ई-कॉमर्स कोर्स चलाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षण ऑनलाइन निःशुल्क दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कहीं भी और किसी भी समय लिया जा सकता है। इसमें निश्चित क्लास समय और स्थान की कोई बाध्यता नहीं है। जब भी समय मिले तब एक से दो घंटे प्रतिदिन प्रशिक्षण ले सकते है तथा 15 दिन बाद ऑनलाइन परीक्षा दे सकता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। अब तक यह कोर्स सिर्फ आईटी सेक्टर बेंगलूरु से होता था। तथा बेंगलुरु जाकर इस कोर्स को करना हर किसी के लिये लगभग असंभव था। परंतु विप्र फाउंडेशन के प्रयासो से यह संभव हो सका और यह विप्र फाउंडेशन की अच्छी शुरुआत है, जो निशुल्क घर बैठे किया जा सकता है। जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि चाकसू क्षेत्रवासियों के लिए यह बहुत अच्छी शुरुआत है। जो गरीब बच्चे इस कोर्स को नही कर पाते थे, अब उनके लिए यह संभव हो पाया है। साथ ही इन्होंने कार्यक्रम संयोजक श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के प्रयासो की प्रशंसा की और कर्तब्यपूर्ण कार्य करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विशेषरूप से मुकुल जी पालीवाल, राजेंद्र जी शर्मा, अवधेश शर्मा, धर्मेन्द्र जी आदि सहित कार्यक्रम में 400 से अधिक विप्र युवाओं – युवतियों की उपस्थिति रही।