चित्तौड़ सांसद श्री सी पी जोशी ने विप्र फाउंडेशन के कार्यों को सदी के श्रेष्ठ सेवा कार्यों की संज्ञा दी। वे विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल ईकाई के कार्यक्रम में शिरकत करने कोलकाता पधारे थे। इस मौके पर श्री परमेश्वर शर्मा ने सभी को परशुराम कुण्ड से जुड़ने का आह्वान किया। श्री सुशील ओझा ने आभार ज्ञापन, श्री किशन गोस्वामी ने स्वागत वक्तव्य व श्री राजकुमार व्यास ने विषय प्रवाह कराया। समारोह में पार्षद विजय ओझा, पार्षद महेश शर्मा भी उपस्थित थे। कोलकाता निवासी विप्र जन बड़ी संख्या में पधारे। स्वर सामग्री सीमा मिश्रा जयपुर ने होली गीतों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।