बून्दी, 15 नवंबर 2018। वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन की ओर से १२ नवंबर को राजसमंद से शुरू की गयी चैतन्य रथयात्रा खेरवाड़ा, डूंगरपुर, सागवाड़ा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, होती हुई बूंदी पहुंची जहाँ राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा और विप्र फाउंडेशन की संरक्षक सदस्या श्रीमती ममता जी शर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। उपस्थित जनसमूह के मध्य रथ यात्रा के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ यात्रा के उद्देश्यों का वर्णन किया गया। यात्रा प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव श्री विष्णु पारीक ने भारी मात्रा में उपस्थित महानुभावों को विप्र फाउंडेशन की इस महत्वाकांक्षी रथयात्रा का उद्देश्य बताया व सभी से यात्रा के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया कि आगामी विधानसभा में शतप्रतिशत मतदान की अलख जगाई जाये। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों को जन जन तक पहुचायेंगे। विप्र फाउंडेशन की ओर से प्रदेश के २८ जिलों में आगामी विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने और गाय, गीता व गायत्री के संवर्धन और अनुसरण कर जीवन की सार्थकता के लिए इस यात्रा का आयोजन किया था जो जिसका समापन कल कोटा में किया जायेगा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।