भरतपुर, 11 नवम्बर 2018। बस्सी, दौसा, बाँदीकुई, निवला, राजगढ़, मालाखेड़ा, अलवर, नगर, डीग होते हुए कुम्भेर के खिरणी घाट स्थित ब्राम्हण धर्मशाला पहुंचे जहाँ चैतन्य रथ का धूमधाम के साथ स्वागत किया गया। विशाल जनसमूह की उपस्थिति में चैतन्य रथ यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि चैतन्य रथयात्रा के माध्यम से विप्र फाउंडेशन भारतीय संस्कृति का आधारस्तम्भ गाय, गीता व गायत्री महत्व की जानकारी तो देते ही है साथ में आगामी दिसम्बर में विधानसभा चुनाव में सारे समाजों से अपील भी की जा रही है कि सभी अपने अमुल्य वोट का सदुपयोग करें और कोई भी बिना वोट डाले नहीं रहे। रथ का अनुसरण करने वालों में थे श्री विष्णु पारीक, श्री अंकेश महर्षि और श्री लक्षित पारीक। “इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गंगाराम पाराशर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री ब्रम्हानंद दाढ़ीवाले, श्री विनोदविहारी भरद्वाज, दयानन्द पंचोरी सहित जिलाध्यक्ष श्री नेमीचंद शर्मा, ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष श्री कौशलेश शर्मा, श्री ऋषिपाल शर्मा सहित विप्र फाउंडेशन के जिला पदाधिकारी और अनेक विप्रगण उपस्थित थे।