नागौर, 13 नवंबर 2018। वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन की ओर से श्रीगंगानगर से शुरू होकर हनुमानगढ़, पीलीबंगा, सूरतगढ़, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़ चूरू सादुलपुर सीकर होती हुई आगामी विधानसभा में शतप्रतिशत मतदान की अलख जगाने के लिये नागौर पहुंची। यहाँ पर वाटर वर्क्स चौराहे पर चैतन्य रथयात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। विष्णु पारीक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने और गाय, गीता व गायत्री के संवर्धन और अनुसरण कर जीवन की सार्थकता के लिए विप्र फाउंडेशन ने इस यात्रा का आयोजन किया है। रथयात्रा का स्वागत जिलाध्यक्ष अधिवक्ता विक्रम जोशी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। करीब २ घंटे ठहराव के बाद हरि झण्डी दिखा करजोधपुर के लिए चैतन्य रथ को विदाई दी गयी। इस अवसर पर जिला ललित पाराशर, डॉ. पवन श्रीमाली, अधिवक्ता अनिल शर्मा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विशाल शर्मा, अखिलेश शर्मा, मनीष पुरोहित, नीरज श्रीमाली, अंकित दाधीच, विनेश शर्मा, मगनलाल कोलानी, मोहित व्यास, सुनील शर्मा, अशोक कल्ला, ललित बोहरा, कैलाश व्यास, शुभम सिखवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।