जयपुर, 14 अगस्त 2018। 36 बरसों बाद पाकिस्तानी जेल से आजाद हुए श्री गजानन्द शर्मा के बाघा बॉर्डर से रवाना होकर हनुमानगढ़ के रस्ते शीघ्र ही जयपुर पहुँचने की ख़ुशी में जयपुर पहुँचने के पूर्व ही विप्र फाउंडेशन के क्षेत्रीय कार्यालय में आजादी का जश्न मनाया। राजस्थान ईकाई यानि कि विप्र फाउंडेशन जोन-1 ने आजादी की पूर्व संध्या पर पूरे जोश से जश्न मनाया और एक दसरे को लड्डू खिला कर व मुंह मीठा करा कर इसे विप्र फाउंडेशन की बहुत बड़ी उपलब्धि करार दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच, जोन-1 के अध्य्क्ष श्री देवीशंकर शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन, महामंत्री श्री राजेश कर्नल श्री राजेश शर्मा, महामंत्री श्री सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री शंकर बागड़ा, जयपुर शहर अध्य्क्ष श्री केदार शर्मा प्रदेश खेल संयोजक श्री पुष्पेंद्र भारद्वाज, सहसंयोजक श्री प्रशान्त पारीक, जयपुर ग्रामीण अध्य्क्ष श्री रतन शर्मा, श्री राजेश जी बगरु, श्री संतोष नवहवाल, श्री रजनीकांत, श्री विमलेश शर्मा, अंकेश महर्षि, श्री रोहित बागड़ा, सहित जोन-१ के अनेक पदाधिकारी उपस्तिथ थे। इस अवसर पर सदस्यों ने मिठाई खिला कर एक दूसरे का अभिवादन किया और भारत माता का जयकारा लगाया।