जयपुर, १३ मार्च २०१८। जयपुर स्थित श्री मोती डूंगरी मंदिर पर विप्र फाउण्डेशन के अभिनव आयाम आठवाँ वचन की प्रदेशाध्यक्ष सिम्पल व्यास के नेतृत्व में आज हस्ताक्षर अभियान को आगे बढ़ाते हुये जयपुर के सबसे व्यस्त मॉल पर हस्ताक्षर करवाये गये। दोपहर से प्रारंभ होकर शायं तक लगभग 3 घंटे के से अधिक चले इस अभियान में लगभग 1000 लोगों ने अभियान को समर्थन दिया, जिसमें बैनर पर हस्ताक्षर करने के साथ ही फॉर्मेट में अपनी जानकारी भी भरी । आज का महत्वपूर्ण हिस्सा 15 से ज्यादा नवविवाहित जोड़ों को परिवार सहित शपथ दिलवाने का रहा। आज के इस अभियान का शुभारंभ विश्व प्रसिद्ध राजस्थानी हास्य अभिनेता पन्या सैपट एवं नगर निगम जयपुर की ब्रांड एम्बेसडर प्रीति सक्सेना के द्वारा हस्ताक्षर करके किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री बलदेव व्यास, राजबिहारी शर्मा, रवि गौत्तम निमोडिया, ममता शर्मा, अधिवक्ता जे.पी. शर्मा, हर्षिता शर्मा, मंजू गुप्ता , सुनिता शर्मा, ज्योति शर्मा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।