जयपुर, 8 जनवरी 2018। कोर कमिटी की द्वितीय बैठक जयपुर के जवाहर सर्कल स्थित एयरपोर्ट रोड के पंचभोग होटल में राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा की अध्यक्षता में प्रातः 9 बजे हुई। इस बैठक में जोन-1, 1A, 1B के अध्यक्षों और महामंत्रियों के अलावा युवाप्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री और तीनों जोनों के अध्यक्ष और महामंत्री आमंत्रित थे। सर्वप्रथम तीनों जोनों के अध्यक्षों ने गत बैठक के बाद अपने-अपने जोन में हुए कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और भावी कार्यक्रमों के बारे में बताया। सांगठनिक विस्तार के लिये निर्णय हुआ कि जिलाध्यक्षों और जिला कमिटी की नियुक्ति प्रदेश प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक, प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री की अनुशंषा से होवे और सबको नियुक्ति पत्र भेजे जायें। यही प्रक्रिया युवाप्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ पर भी लागू रहेगी। यह भी निर्णय हुआ कि विप्र फाउण्डेशन के प्रकल्पों पर मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाये। भावी कार्यक्रम “संस्कारोदय” आगामी 4 और 5 फ़रवरी 2018 को जयपुर में आयोजित करने का निर्णय हुआ। इस अवसर पर 11 सदस्यीय संस्कारोदय कार्यक्रम संपादन समिति का गठन किया गया जिसमें श्री देवीशंकर शर्मा, श्री राजेश कर्नल, श्री सतीश शर्मा, श्री विष्णु पारीक, श्री सुनील तिवाड़ी, श्री मुकेश दाधीच, श्री विनोद अमन, श्री पवन पारीक, श्री जुगल शर्मा, श्री केदार शर्मा, श्री बलदेव व्यास। इस बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी, राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक, वीसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी, जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री राजेश कर्नल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, जोन-1A के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा, जोन-1B के प्रदेशाध्यक्ष श्री ताराचन्द सारस्वत, युवाप्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री जुगल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष श्री बलदेव व्यास और श्री विकास शर्मा उपस्थित थे।