जयपुर में निर्माणाधीन श्री परशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च) का अवलोकन करने हेतु विप्र फाउंडेशन परिवार के सदस्यवृन्द सर्वश्री प्रताप जी पुरोहित, अर्जुनसिंह जी राजपुरोहित, नटवर जी पुरोहित, रमेश जी राजपुरोहित, प्रमोद जी जसवंतपुरा, हुकुम सिंह जी खिंचन एवं बाबुसिंह जी आसरलाई पधारे। आपने ज्ञानपीठ की लोकेशन, निर्माण कार्य एवं प्रस्तावित शैक्षणिक गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर सतीश चन्द्र जी शर्मा, विमलेश जी शर्मा एवं अजय जी पारीक ने उनका स्वागत किया।