जयपुर, 28 अप्रैल 2017। भगवान श्री परशुराम की जन्मजयन्ति के शुभ अवसर पर सुबह 9 बजे विफा राजस्थान संयोजक मुकेश जी दाधीच के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि मण्डल श्री परशुराम के चरित्र-चितरण से सम्बंधित कथाओं को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने और सरकारी एवं अर्द्धसरकारी पुस्तकालयों में श्री परशुराम जीवन-चरित्र से सम्बंधित ग्रन्थ और पाठन सामग्री अनिवार्य रूप से रखने की मांग को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी जी से मिला और ज्ञापन सौंपा। श्री देवनानी जी ने इस मांग को स्वीकृत कर तत्काल प्रभाव से लागु करने की घोषणा की। तदुपरान्त सांय 7 बजे जयपुर के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित परशुराम चौक पर भगवान श्री परशुराम की महाआरती का आयोजन किया गया, जहाँ 108 दीपक जला कर उपस्थित जान-समूह ने आराध्य देव की सामूहिक आरती की! इस महाआरती में पूर्व सांसद श्री महेश जोशी, जयपुर के उपमहापौर श्री मनोज भारद्वाज, वीसीसीआई के चेयरमेन श्री सुनील तिवाड़ी, प्रदेश सहसंयोजक श्री विनोद अमन, राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक, ज़ोन-1 के महामंत्री श्री राजेश कर्नल, जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, जयपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, युवा विंग ज़ोन-1 के अध्यक्ष बलदेव व्यास, पार्षद श्री दिनेश अमन, कार्यालय प्रभारी श्री शंकरलाल शर्मा सहित सेंकडो विप्र बन्धुओं ने इस आयोजन में भाग लिया!