जयपुर, 23 अक्टूबर 2017। श्री सुभाष बहड़ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने तथा श्री सुनील शर्मा के विप्र फॉउन्डेशन ज़ोन-1 के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पदासीन होने और श्री कमल शर्मा के विप्र फॉउन्डेशन ज़ोन-1 के प्रदेश सचिव का पद ग्रहण करने पर, उनका सम्मान करने के लिए विफा जोन-1 के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इन तीनों को पुष्प हार पहना कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री बहड़ ने कहा कि वे विप्र फॉउन्डेशन के उद्देश्यों और वर्तमान में संचालित प्रकल्पों के लिए एक कार्यकर्ता बन कर कार्य करेंगे। श्री सुनील शर्मा ने कहा कि संगठन जो भी जिम्मेदारी देगा उसे समर्पण भाव से निभाएंगे। श्री कमल शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वे विप्र नवयुवकों को रोजगारोन्मुखी करने के लिए कार्य करने की इच्छा रखते है, किन्तु विप्र फॉउन्डेशन के आदेशों का अक्षरसः पालन करेंगे। राजस्थान के संयोजक श्री मुकेश दाधीच ने पदाधिकारियों से हर रोज कुछ समय निकाल कर ऑफिस में बैठने का आह्वान किया वही सह संयोजक श्री विनोद अमन ने विप्र फॉउन्डेशन के उद्देश्यों और प्रकल्पों की जानकारी दी वहीं जयपुर जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया और आभार जताया। इस अवसर पर जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा और प्रदेश महामंत्री श्री राजेश कर्नल ने भी अपने विचार रखे। इस बैठक में आगामी 4 या 5 नवम्बर को दीपावली स्नेह मिलन का भी निर्णय लिया गया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदातियाँ सौंपी गयी। मौके पर पार्षद श्रीमती रामादेवी शर्मा, उपाध्यक्ष श्री दिनेश अम्बरीश, विफा युवामंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री बलदेव व्यास, श्री जुगल शर्मा, श्री शंकर बगड़ा, श्री राजेश शर्मा, श्री रजनीकांत भारद्वाज, श्री श्याम शर्मा, श्री दीपक शर्मा, कार्यालय प्रभारी श्री शंकरलाल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।