जयपुर, 22 अक्टूबर 2017 विप्र फाउन्डेशन युवा मंच, राजस्थान की ओर से “निःशुल्क ज्योतिष प्रशिक्षण” की शुरुआत पत्रकार कोलोनी, मानसरोवर स्थित बचपन प्ले स्कूल में की गयी। कार्यक्रम संयोजक व युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव व्यास ने बताया कि ब्राह्मण समाज सहित सम्पूर्ण हिन्दू समाज में भारतीय संस्कृति के प्रति जागृति लाने हेतु विफा युवा मंच द्वारा इस अद्वितीय अभियान की शुरुआत की गयी है। इस पावन अभियान का उद्घाटन आज पत्रकार कोलोनी, मानसरोवर स्थित बचपन प्ले स्कूल में भव्य कार्यक्रम द्वारा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विफा प्रदेश संयोजक मुकेश दाधीच, विशिष्ट अतिथि सह संयोजक विनोद अमन तथा जयपुर शहर अध्यक्ष केदार शर्मा थे। प्रशिक्षण ज्योतिषाचार्य डॉ. योगेश व्यास द्वारा निःशुल्क दिया जायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुकेश दाधीच ने कहा कि ज्योतिष एक विज्ञानं है, इसे समझने की जरूरत है, ज्योतिष में रोजगार की भी अनेकों संभावनाएं हैं। साथ ही विनोद अमन ने कहा कि विफा सर्व समाज हित में कार्य करने वाला एक ब्राह्मण संगठन है, जिसके अनेकों कार्यक्रमों से समाज का भला हो रहा है, इसी कड़ी में यह एक आयोजन है। प्रशिक्षण प्रदाता डॉ. योगेश व्यास ने कहा कि आज के समय में सिर्फ ज्योतिष ही मानव कल्याण का साधन है, बस इसे जीवन में धारण करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के सह संयोजक राजबिहारी शर्मा व मनीष दीक्षित ने बताया कि यह शुरूआत है, इस अभियान को युवा मंच द्वारा व्यापक पैमाने पर चलाया जायेगा, सर्वप्रथम जयपुर में तथा उसके बाद सम्पूर्ण राजस्थान में यह अभियान चलाया जायेगा। शुभारम्भ के अवसर पर बलदेव व्यास, केदार शर्मा, राज बिहारी शर्मा, मनीष दीक्षित नितीश भारद्वाज, राजेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, मोनिका शर्मा, धनेश भरद्वाज, आर.डी. शर्मा मौजूद रहे।