सीकर, 26 अगस्त 2020 । जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने विप्र फाउण्डेशन से आग्रह किया कि वे फाउण्डेशन की अन्य योजनाओं व कार्यक्रमो के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को सावचेत व जागरूक करे। जहां भी संभव हो फाउण्डेशन की और सहायता व सहयोग करने के लिये आगे आयें । चतुर्वेदी गुरूवार को विप्र फाउण्डेशन के शिष्टमंडल से औपचारिक भेंटवार्ता् के दौरान चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महामारी का मुकाबला शासन, प्रशासन, स्वयं सेवी संस्थाओं, संगठनों व जागरूक लोग सामूहिक रूप से करेगे तो परिणाम उत्साहजनक देखने को मिलेगे। विफा के जिला अध्यक्ष रामगोपाल सुन्दरिया ने जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि फाउण्डेशन इस दिशा मे महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के लिए तत्पर है। इस मौके पर विफा के शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन के कुशल कोरोना प्रबंधन के लिये आभार व्यक्त किया और जिला कलक्टर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान श्री प्रकाश दाधीच, श्री अरूण तिवाङी, एडवोकेट श्री पुरुषोत्तम शर्मा सबलपुर वाले, श्री जय प्रकाश ऋषिका, श्री रविकांत तिवाङी सहित जिला पदाधिकारी और गणमान्य विप्रगण मौजूद थे।