जोधपुर की जानी-मानी शिक्षाविद व समाजसेवी, विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन 1C प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ. शीला आसोपा, जो वर्षों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जल संचय, जल स्रोतों के बचाव, जल संरक्षण व समुदाय में जागरूकता के लिए कार्यरत हैं, ने भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करते हुए ‘कम्युनिकेशन ऑन वाटर कंजर्वेशन स्टोरीज’ श्रेणी में ग्लोबल पुरस्कार हासिल किया है। दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल वॉटर कान्फ्रेंस में केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी एवं UN एस्केप की दक्षिण व दक्षिण पश्चिम एशिया कार्यालय की निदेशक जापान की मिकिको तनाका द्वारा उन्हें यह अवार्ड दिया गया। पूर्व में भी श्रीमती शीला आसोपा को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। विप्र फाउंडेशन परिवार की ओर से इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।