विप्र फाउँडेशन (जोन 1) जिला जोधपुर की कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन 23 अगस्त 2015 रविवार को सारस्वत भवन, 17 ई, चोपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर में किया गया। विप्र फाऊँडेशन जोधपुर के अध्यक्ष कैलाश सारस्वत व महासचिव मण्डल दत्त जोशी ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सूर्यकांता व्यास विधायिका सूरसागर , विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री दुर्गेश बिस्सा RAS सचिव जे डी ए, श्री नेमीचन्द पारिक RAS , श्री हस्तीमल सारस्वत संभांग प्रभारी श्री रमाकांत पारिक एवं श्री सूर्य गौड़ युवा अध्यक्ष उपस्थित थे । इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सूर्यकांता व्यास ने कहा की हमे एकजुट होकर समाज की सेवा करनी है तथा समाज को व्यसनमुक्त बनाने का प्रयास करना है l उन्होंने यह भी कहा कि समाज की युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार देना चाहिए तथा समाज के विद्यार्थियो हेतु कोचिंग की व्यवस्था भी करनी होगी ताकि हमारे समाज के बच्चे देश प्रदेश में प्रसाशनिक सेवा में जाकर समाज का नाम रोशन करें। वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारी श्री दुर्गेश बिस्सा ने कहा की विप्र फाउंडेशन सही मायने में विद्यार्थियो हेतु कार्य कर रहा है उन्होंने उपस्थितजनों से अपील की वे आज से ही विप्र समाज की सेवा में लग जाए तथा विप्र फाउंडेशन को मज़बूत करे । जिला परिवहन अधिकारी पाली श्री नेमीचन्द पारिक ने अपना ओजस्वी सम्बोधन देते हुए पदाधिकारियो से आव्हान किया कि समाज को एकजुट होकर विफा को शक्तिशाली संगठन बनाना चाहिये । वरिष्ट अधिवक्ता तथा फाउंडेशन के मार्गदर्शक श्री हस्तीमल सारस्वत ने विप्र फाउंडेशन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमे वांछित विद्यार्थियो तक पहुंचकर उनको छात्रवृति दिलानी है ताकि हमारे समाज के बच्चे अपनी शिक्षा पूरी कर सके । इस अवसर को विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कैलाश सारस्वत महासचिव मण्डल दत्त जोशी ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर मातृ शक्ति की मज़बूती हेतु श्रीमती सपना सारस्वत को महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जोधपुर में युवा व मातृ शक्ति को भी संगठित करके विप्र समाज की उन्नति हेतु कार्य किया जाएगा। विप्र महाकुम्भ दिसम्बर 2015 में सूरत में आयोजित किया जाएगा जिसमे लाखो विप्र जन शामिल होंगे। फाउंडेशन के महासचिव मण्डल दत्त जोशी ने बताया है कि शीघ्र ही जिला स्तरीय सम्मेलन जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।