जोधपुर, 26 अगस्त 2017। विप्र फाउण्डेशन राजस्थान जोन 1बी के प्रदेशाध्यक्ष श्री ताराचन्द जी सारस्वत की अध्यक्षता में शनिवार को विप्र फाऊडेशन के जोधपुर स्थित स्थानीय कार्यालय में जोधपुर जिला कार्यकारिणी तथा युवा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण की महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गयी। करीब तीन घण्टे तक चली इस मीटिंग में प्रदेशाध्यक्ष श्री ताराचन्द सारस्वत ने जोन 1बी के प्रत्येक जिले में 50 सक्रिय तथा साधारण सदस्य बनाने का निर्देश दिया। प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री रवि शर्मा ने विप्र खेलकूद प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान समारोह तथा विभिन्न जिलो में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। मीटिंग में विप्र फाउण्डेशन के भावी कार्यक्रमों, कार्यकारिणी के विस्तार, सदस्यता अभियान के अलावा विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनावों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। ब्राह्मण समाज की वेश्विक संस्था विप्र फाउण्डेशन ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनावों में शान्ति तथा भाईचारे की अपील के साथ सभी ब्राह्मण छात्रों से ब्राह्मण उम्मीदवारों को वोट एवं समर्थन देने का आह्वान किया।